IPL 2020: Wriddhiman Saha की पारी के दीवाने हुए Ravi Shastri, कह दी बड़ी बात | Oneindia Sports

2020-10-28 21

Team India head coach Ravi Shastri on Tuesday lavished praise on wicketkeeper-batsman Wriddhiman Saha for his match-winning against Delhi Capitals in Match 47 of the Indian Premier League 2020 in Dubai.

IPL के 13वें सीजन के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रन से हरा दिया। यह IPL में दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले हैदराबाद ने दिल्ली को अबु धाबी में इस सीजन के 11वें मैच में 15 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहे रिधिमान साहा, जिन्होंने 45 गेंद में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम की जीत की नीव रखी।

#IPL2020 #WriddhimanSaha #RaviShastri